• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब सरकार का अफसरों को नए साल का तोहफा

चंडीगढ़ 2 जनवरी 2025 पंजाब सरकार ने 2000 बैच के 3 आई.ए.एस. अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है। दरअसल, पंजाब कैडर के 3 आई.ए.एस. अधिकारियों को सीनियर स्केल प्रदान किया गया है। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव द्वारा पत्र जारी किया गया है।

सूचना के मुताबिक 2000 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी राहुल तिवारी, अलकनंदा दयाल और कुमार राहुल को सुप्रीम पे स्केल (15) के साथ ही प्रिंसीपल सैक्रेटरी व फाइनैंशियल कमिश्नर पदनाम की तरक्की दी गई है। इसी तरह 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी वरिंद्र कुमार शर्मा, विपुल उज्जवल, रामवीर, सोनाली गिरी, ईशा, सुमीत कुमार, जारंगल गौरी पराशर जोशी, बबिता, गुरप्रीत सिंह खैहरा व गुरिंद्र पाल सिंह सहोता को सुप्रीम पे स्केल (14) प्रदान करते हुए सचिव के तौर पर डैजिग्नेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *