• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पीला पंजा अभियान से इलाके में छावनी जैसा माहौल

Strict action against drugs

जालंधर  21 मार्च 2025पंजाब में नशे के विरुद्ध मान सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इसी बीच जालंधर में एक बार फिर नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजल एक्शन देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, शहर में आज सुबह-सुबह भार्गव कैंप इलाके में पुलिस पहुंची और नशा तस्करी की कमाई से बनाए गए 2 घरों पर डिच मशीन चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, 3 भाईयों रोहित, जितेंद्र व वरिंदर सिंह उर्फ मोला के भार्गव कैंप में स्थित घरों को तोड़ा गया है, जोकि बड़े ड्रग तस्कर हैं। तीनों भाई नशा तस्करी के कई मामलों में नामजद हैं। 

पहले इन नशा तस्करों को 12.30 बजे तक का समय दिया गया था कि घर को खाली कर दिया जाए। लेकिन इससे पहले पुलिस इलाके में डिच मशीने लेकर चली गई और देखते ही दखते घरों तोड़ दिया। भारी पुलिस फोर्स सुबह ही इलाके में तैनात कर दी गई। इन्हें कई भारी नशा बेचने से रोका गया लेकिन इसके बावजूद ये बाज नहीं आ रहे थे, जिसके उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि तीनों भाइयों में वरिंदर सिंह उर्फ मोला को हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में 1 किलो हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *