23 अप्रैल 2025 : 3 जुलाई दिन गुरुवार को पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा शुरू होने वाली है. भगवान शिव के पवित्र हिमलिंग स्वरूप के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो चुकी है. हर वर्ष सावन मास में अमरनाथ यात्रा शुरू होती है और सावन पूर्णिमा तिथि पर यात्रा का समापन हो जाता है. हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस यात्रा के करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं और व्यक्ति जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. जो भी भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं, वे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करवाएं
साल 2025 में बाबा अमरनाथ की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है और इस यात्रा का समापन सावन पूर्णिमा के दिन यानी 9 अगस्त को होगा. अमरनाथ यात्रा का ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है और रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 220 रुपए है. अगर आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने पूरे भारत में 533 से ज्यादा बैंक ब्रांच तय किए गए हैं, आप इन बैंक ब्रांच में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए आप पंजाब नेशनल बैंक की 309, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया की 99 और जम्मू-कश्मीर बैंक की 91 और यस बैंक की 34 ब्रांच मौजूद हैं. इन ब्रांच पर आपको केवाईसी और हेल्थ सर्टिकिफिकेट देना होगा. इसके साथ ही आप महाजन हॉल, पंचायत भवन और वैष्णवी धाम जैसे जगहों पर टोकन पर्चियां बांटी जाती हैं. इसके बाद अगले दिन मेडिकल जांच के लिए आप सरस्वती धाम जाएं, फिर आप विशिष्ट स्थान पर से यात्रा के लिए आरएफआईडी कार्ड ले लें.
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करवाएं
अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनल करवाना चाहते हैं तो यह प्रकिया बेहद आसान रहेगी. इसके लिए आप श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ‘https://jksasb.nic.in/’ पर जाएं, फिर Online Servies पर क्लिक करें. इसके बाद Yatra Permit Registration पर क्लिक करें. यात्रा के संबंध में दिशा निर्देश आएंगे, इनको अच्छे से पढ़ लें और फिर I Agree पर क्लिक करके, Register पर क्लिक करें. फिर एक फॉम खुलेगा, जहां यात्रा का रूट, यात्रा की तारीख, आपका नाम, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, इमरजेंसी नंबर, ईमेल, पासपोर्ट साइज फोटो आदि कई चीजों को अपलोड करें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी को बताकर मोबाइल वेरिफाइ करवाएं, 220 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भरें. रजिस्ट्रेशन पेमेंट हो जाने के बाद पोर्टल से यात्रा रजिस्ट्रेशन पर्मिट डाइनलोड करके अपने पास रख लें.
अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए दो रूट
बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा समुद्र तल से तकरीबन 13 हजार फीट ऊपर स्थित है और इस यात्रा पर जाने के लिए दो रूट मौजूद हैं. पहला रूट दक्षिण कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल से और दूसरा अनंतनाग जिले के पहलगाम से शुरू हो जाता है.
पहला रूट पहलगाम
ज्यादातर लोग पहलगाम से अमरनाथ यात्रा करना पसंद करते हैं और यहां से पवित्र गुफा तक का पैदल मार्ग तकरीबन 48 किमी लंबा है. इस रास्ते से गुफा तक जाने के लिए आपको पहले पहलगाम फिर चंदनवाड़ी, पिस्सू टॉप, शेषनाग और पंचतरणी जैसे पड़ाव आते हैं. इस यात्रा पर जगह जगह कई सुविधाएं दी गई हैं और तीर्थयात्री जगह जगह आराम करते हुए आगे बढ़ते हैं. इस रास्ते से यात्रा करने तीर्थयात्रियों को तीन से पांच दिन का समय लगता है.
दूसरा रूट बालटाल
अगर आप बालटाल से यात्रा करना चाहते हैं तो यह पहलगाम की तुलना में काफी छोटा है लेकिन यह मुश्किल रास्ता भी होगा. बालटाल से पवित्र गुफा तक का मार्ग 14 किमी का है और एकदम खड़ी चढ़ाई है और बीच बीच में गहरी खाई भी मिलती हैं. इस रूट से यात्रा करने पर 1 से 2 दिन तक का समय लगता है. इस रूट से जाने के लिए आपको बीच में डोमेल, बरारी, संगम आदि जैसे पड़ाव आते हैं.
अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फीस
जैसे कि हम पहले बता चुके हैं कि अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार, पवित्र गुफा की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 220 रुपए है. इस बार अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 70 रुपए बढ़ा दिए हैं, पिछले साल यात्रा का शुल्क 150 प्रति व्यक्ति था.
इस तरह ले सकते हैं हेलिकॉप्टर की सुविधा
अगर आप हेलिकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. यात्रा के दोनों ही रूट पर आपको हेलिकॉप्टर की सुविधा मिल जाएगी. हेलिकॉप्टर की सुविधा लेने के लिए आपको पवित्र गुफा से 6 किमी पहले पंचतरणी पर हेलिकॉप्टर सेवा मिल सकती है. हेलिकॉप्टर का बुकिंग के लिए आप jksasb.nic.in की साइट पर जाना होगा.
कौन कौन नहीं कर सकता अमरनाथ यात्रा
बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए 13 साल से कम उम्र के बच्चे, 70 साल से अधिक के बुजुर्ग और 6 वीक से अधिक प्रेग्नेंट लेडी यात्रा नहीं कर सकती. वहीं अगर आप हॉर्ट, फेफड़े, हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह लें और उनकी सलाह पर ही यात्रा करें. यात्रा पर जाने से पहले आप कम से कम तीन हफ्ते पहले हर रोज 6 किमी अवश्य चलें और गहरी सांस लेते हुए एक्सरसाइज भी करें.
इस तरह पहुंचे कैंप
अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए आप हवाई मार्ग का सहारा ले सकते हैं या फिर रेल मार्ग या सड़क मार्ग से जम्मू-कश्मरी पहुंचें और फिर वहां से पहलगाम कैंप या बालटाल कैंप पहुंचे और यहां से सुबह सुबह ही यात्रा प्रारंभ कर दें.