28 अक्टूबर 2024 (हरियाणा): हरियाणा में प्रदूषण की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है, जहां गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 और फतेहाबाद का 416 तक पहुंच गया है। पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे हरियाणा सरकार सक्रियता दिखा रही है।
इस बीच, राज्य में पराली जलाने के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल 713 स्थानों पर पराली जलाने की घटनाएं हो चुकी हैं। हरियाणा सरकार ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए 11 अधिकारियों को चार्जशीट किया है और 383 अधिकारियों को नोटिस भेजे गए हैं। इसके अलावा, 26 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। फिर भी, पराली जलाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते 186 किसानों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 34 की गिरफ्तारी हुई है।
राज्य के 16 शहरों में AQI 300 से ऊपर है, जिसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, अंबाला, बहादुरगढ़, भिवानी, हिसार, चरखी-दादरी, धारूहेड़ा, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, मंडीखेड़ा, पंचकूला, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं। वहीं, पानीपत और पलवल में प्रदूषण का स्तर कम है।