• Fri. Jan 3rd, 2025

जयपुर: अशोक राही के निर्देशन में श्रीरामचरित नाटक की शुरुआत

Jaipur 31 दिसंबर 2024 : युवा कलाकारों से आबाद रंगमंच, अनूठा लाइट संयोजन, मधुर संगीत की जाजम, सोलह शृंगार के साथ शास्त्रीय और लोक नृत्य की छठा बिखेरती नृत्यांगनाएं और बड़ी संख्या में दर्शक जवाहर कला केंद्र के मध्यवर्ती में कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा. केंद्र की ओर से आयोजित 5 दिवसीय दशहरा नाट्य उत्सव का शुभारंभ हुआ. मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन प्रसंगों को देखकर प्रदेशवासियों का उत्साह देखते ही बनता था. 

वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अशोक राही के निर्देशन में बड़े ही मनमोहक तरीके से श्रीरामचरित नाट्य का मंचन शुरू हुआ. मधुर चौपाइयों की गूंज के बीच दशानन रावण, देवराज इन्द्र से युद्ध करने पहुंचे. रक्ष संस्कृति के विस्तार की कामना के साथ दशकंधर ने इन्द्र को परास्त किया. इसके बाद राक्षसराज ने लंका की ओर कूच की. भरतनाट्यम नृत्य की पेशकश के साथ राजमहल के वैभव को दर्शाया गया. तभी रावण, लंका हथियाने के लिए कुबेर को ललकारते हैं, कुबेर के संवाद सांसारिक विविधता का महत्व बताते हैं. रावण-मन्दोदरी के विवाह के दौरान दक्षिण के दरबार में थार की संस्कृति को जीवंत करने का प्रयोग किया गया. केसरिया बालम पर चरी नृत्य ने दर्शकों को रिझाया. ‘वो इंद्रपुरी सी नगरी थी, जो बसी हुई सरयू तट पर, दशरथ सम्राट अयोध्या के देवों में प्रिय ऐसे नरवर..’ गीत के साथ दशरथ दरबार का दृश्य साकार होता है. 

पुत्रेष्टि यज्ञ का सुझाव देकर ऋषि वशिष्ठ राजा दशरथ की पुत्र प्राप्ति की चिंता का निवारण करते हैं. इस बीच राम जन्म का दृश्य देखकर सभी भाव-विभोर हो उठते हैं. ‘ठुमक-ठुमक चले रामचंद्र बाजत पैंजनियां’ गीत पर कथक की प्रस्तुति के साथ सभी आनंदित होते हैं. दरबार में पहुंचे ऋषि विश्वामित्र के वचन राजा दशरथ की धड़कने बढ़ा देते हैं. पुत्र मोह को त्याग वे राम-लक्ष्मण को धर्मरक्षार्थ भेजते हैं. ताड़का, मारीच और सुबाहु जैसे राक्षसों का वध कर राम अधर्मनाशी अभियान का आगाज करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *