• Sun. Jan 5th, 2025

हरियाणा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानें खासियत

हरियाणा 2 जनवरी 2025  साल 2025 में देश को पहली हाइड्रोजन ट्रेन की सौगात मिलेगी, जो जींद से सोनीपत के बीच 90 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। प्रदूषण रहित यह ट्रेन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सफर तय करेगी। करीब 10 कोच वाली इस ट्रेन के लिए जींद में 3000 किलो हाइड्रोजन स्टोर के लिए प्लांट बनाया गया है। मार्च तक इस ट्रेन का ट्रायल रन करवाया जाना प्रस्तावित बताया जा रहा है। फ्रांस, स्वीडन, जर्मनी और चीन के बाद भारत दुनिया का 5वां देश बनेगा जहां हाइड्रोजन ट्रेन संचालित होगी।

जींद-सोनीपत के बीच लिया जाएगा ट्रायल 

जींद जंक्शन पर बन रहे हाइड्रोजन प्लांट का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। लगभग दो माह में 20 प्रतिशत कार्य भी पूरा हो जाएगा। उसके बाद जींद-सोनीपत के बीच ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद हाइड्रोजन गैस से ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन वंदेभारत की तरह दिखाई देगी। इन ट्रेन में सफर प्रदूषण रहित होगा।

 Eco Friendly होगी हाइड्रोजन ट्रेन

गौर है कि रेलवे जंक्शन पर 118 करोड़ रुपये की लागत से 2 हजार मीटर एरिया में हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण चल रहा है। हाइड्रोजन गैस से चलने वाले ईंजन धुएं की बजाय भाप और पानी छोड़ेंगे, इसलिए इसमें धुआं नहीं निकलेगा। इसकी रफ्तार और यात्रियों को ले जाने की क्षमता भी डीजल ट्रेन के बराबर होगी। यह ट्रेनें एक किलो हाइड्रोजन करीब साढ़े चार लीटर डीजल के बराबर माइलेज देंगी। वहीं, इन ट्रेनों का रखरखाव भी सस्ता होगा। 

इलेक्ट्रिक की तुलना में हाइड्रोजन ट्रेनें 10 गुना अधिक दूरी तय कर सकती हैं। ट्रेन 360 किलोग्राम हाइड्रोजन में 180 किमी. का सफर तय करेगी। ट्रेन में दो पावर प्लांट होंगे। वहीं, ट्रेनों में आवाज नहीं होगी, इसलिए इनमें यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *